पीआईबी फैक्ट चेक: क्या लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किए जाने पर बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपए? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

क्या लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किए जाने पर बैंक खाते से कटेंगे 350 रुपए? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई
  • सोशल मीडिया वायरल हो रही न्यूजपेपर कटिंग
  • पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
  • दावे को बताया फर्जी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें या दावे वायरल होते ही रहते हैं। इनमें से कई सच्चे होते हैं तो वहीं कई भ्रामक। ऐसे में यूजर्स के सामने यह मुश्किल खड़ी हो जाती है कि वह किसे सही माने और किसे गलत। ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सऐप एक न्यूज पेपर की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि 'इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न देना लोगों को महंगा पड़ सकता है। वोट न देने की स्थिति में उन पर 350 रूपये का जुर्माना लग सकता है। वोट न डालने वालों की पहचान आधारकार्ड से होगी और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे।' न्यूज पेपर की वायरल हो रही इस कटिंग में यह भी कहा गया है कि 'चुनाव आयोग ने यह आदेश वोट करने से बचने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जारी किया है। साथ ही कोई वोटर आयोग के इस आदेश के लिए कोर्ट न जाए, इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है। इसके खिलाफ अब याचिका भी दायर नहीं हो सकती।'

अकाउंट से नहीं तो मोबाइल रिचार्ज से कटेगा पैसा

कटिंग में कहा गया है कि जिन लोगों के अकाउंट नहीं होंगे या जिन के अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, उनसे मोबाइल रिचार्ज कराते वक्त पैसा काट लिया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों का मोबाइल रिचार्ज भी 350 या उससे ज्यादा पैसों से ही होगा।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी प्रेस ब्यूरो ऑफ इंफॉर्मेशन यानी पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एजेंसी ने ट्वीट कर इस खबर को फर्जी बताया है। एजेंसी ने कहा है कि 'भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदान जरूर करें।'

ऐसे का करायें फैक्ट चेक

अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।

Created On :   15 Sep 2023 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story